O Saki Saki (From "Batla House")
3:12
O Saki Saki (From "Batla House")
Provided to YouTube by Super Cassettes Industries Private Limited O Saki Saki (From "Batla House") · Neha Kakkar · Tulsi Kumar · B Praak · Tanishk Bagchi · Vishal-Shekhar · Tanishk Bagchi · Dev Kohli · Nikkhil Advani · John Abraham · Mrunal Thakur · Nora Fatehi · Ravi Kishan · Sonam Arora O Saki Saki (From "Batla House ...
YouTubeNeha Kakkar - Topic已浏览 1.1亿 次2019年7月15日
歌词
मैं तेरी आँखों का साहिल
मैं तेरे दिल के ही क़ाबिल
तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल
इश्क़ का दरिया है बहता
"डूब जा," तुझसे है कहता
हाँ, मेरी बाँहों में आ के मिल
हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी, पास जिसके हम ना हों
(साक़ी, साक़ी, सा...)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाक़ी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाक़ी
तेरे जैसी माशूक़ा मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए
हो, तेरे जैसी माशूक़ा मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए
ये हुस्न का है ख़ुमार मेरा, तुझ पे है छाया जो
क़ुर्बां हुआ जो मुझ पे खुशनसीब बड़ा है वो
हाँ, वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी, पास जिसके हम ना हों
(साक़ी, साक़ी, सा...)
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख़ाहिश बाक़ी
反馈